T20 में सबसे तेज शतक किसका है?


प्रश्न (Question)

T20 में सबसे तेज शतक किसका है?

उत्तर (Answer)

दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ों में से एक क्रिस गेल के नाम T20 में सबसे तेज़ शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। क्रिस गेल का उपनाम 'यूनिवर्स बॉस' है। साल 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के ख़िलाफ़ क्रिस गेल ने सिर्फ 30 गेंदों में शतक जड़ा था। 

Chris Gayle, one of the world's explosive batsmen, holds the record for scoring the fastest century in T20. Chris Gayle is nicknamed 'Universe Boss'. In 2013, Chris Gayle scored a century in just 30 balls against Pune Warriors while playing for Royal Challengers Bangalore (RCB) in the Indian Premier League (IPL).




More Sports question answer (Sports प्रश्न उत्तर)

भारत ने कितने क्रिकेट विश्व कप जीते हैं?

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कॉन्सिल के पहले एशियाई अध्यक्ष कौन हुए?

IPL टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के मालिक कौन हैं?

क्रिकेट से संबंधित 'क्राइस्ट चर्च स्टेडियम किस देश में है?

टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी-

विश्व कप 2003 (क्रिकेट) में कितने देशों ने भाग लिया था?

विजडन ने 'सदी के चैम्पियन' की उपाधि निम्न को दी—

वह खिलाड़ी जो तीन बार विश्व कप क्रिकेट के लिए अपने देश की टीम का कप्तान रहा और दो बार इनमें विजयी र

विश्व कप क्रिकेट, 2003 में किस देश ने विपक्षी दल को सबसे कम रन पर आउट करने का रिकॉर्ड बनाया है?

2007 के विश्व कप क्रिकेट की एक पारी में 400 से अधिक रन बनाने वाला देश कौन है?

चैम्पियन्स ट्रॉफी किस खेल से सम्बद्ध है?

सबसे ज्यादा बार क्रिकेट विश्व कप किस देश ने जीता है?

लगातार 3 बार क्रिकेट विश्व कप जीतने वाला देश कौन है?

सचिन तेंदुलकर के करियर में कुल शतक?

मार्च 2001 में एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10000 से अधिक रन बनाने वाला विश्व का पहला खिलाड़ी

विश्व कप 2011 का फाइनल कब खेला गया था?

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के प्रथम भारतीय अध्यक्ष कौन थे?




Copyright © 2023, multiplechoicegk.com. All rights reserved.